October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बिजली चोरी के होगी प्राथमिक दर्ज: अभियंता

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन प्रखंड में इन दिनो ंबिजली की चोरी को लेकर विभागीय कवायत तेज हो गई है। जिसमें कनीय विद्युत अभियंता शाखा चानन के द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत एक छापेमारी दल का गठन किया गया जिसमें मेरे अतिरिक्त कनीय अभियंता अजीत कुमार पुरुष सारणी जितेंद्र पासवान मानव बल फुलेश्वर जादव मानव बल के द्वारा बुधवार को महादेव नगर निवासी अबुल हसन पिता मोहम्मद गुलाम मुस्तफा जब इनके घरेलू परिसर में पहुंचा तो पाया कि इन्हीं के नाम पर एक विद्युत संबंध स्थापित है उपभोक्ता के द्वारा मीटर के पहले काले एवं ब्लू रंग के तार के माध्यम से मीटर को बायपास कर विद्युत ऊर्जा चोरी की गई जा रही थी जिससे 5142 का राजस्व की क्षति हुई विद्युत ऊर्जा के मध्य में बकाया राशि 1451 रुपैया है इनके विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया गया उक्त बातों की जानकारी कनीय अभियंता रवि कुमार ने दी।