November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

सर्च ऑपरेशन के दरम्यान हथियार और नक्सली गिरफ्तार

Ben News 24 Live

लखीसराय जिले के मननपुर पेट्रोल पंम्प के पास कल एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है तो दुसरी और आज सर्च ऑपरेशन के दरम्यान एसएसबी ने नक्सली के हथियार भी बरामद किया है और अब भी जवानों के द्धारा सर्च ऑपरेशन जारी।


लखीसराय जिले के चानन प्रख्ंाड के अंतगर्त कल देर शाम को चानन पुलिस ने एक कुख्यात हार्डकोर एवं महुलिया निवासी बबलु यादव पिता नागो यादव को पुलिस ने मननपुर पेट्रांेल पम्प के पास से गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम ने अनुंसधान क्रम में गिरफ्तार किया है। तो दुसरी और पिछले आठ सितम्बर से नक्सली गतिविधि की सूचना पर विभिन्न जंगलों के इलाके में एसएसबी जवानों के द्धारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। जिसमें आज कजरा थाना के अतंगर्त श्रीकिशुन कोड़ासी जंगल में एसएसबी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक कंट्रीमेट रायफल, पांच कारतुस जिसमें तीन खोखा और दो गोली बरामद हुई है।


इस संबध में लखीसराय नक्सल एसपी अभियान मोती लाल ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम पूर्व से तीन थानों मे पांच दर्ज मामले एक नक्सली बबलु यादव पिता नागो यादव को मननपुर संग्रामपुर गांव के पास से एक पेट्रोल पंम्प के पास से गिरफ्तार सूचना के सत्यापित पर गिरफ्तार किया गया है जिस पर आर्म्स एक्ट और अपहरण सहित नक्सली गतिविधियों मे मामला दर्ज था। जबकि आज कजरा जंगल के श्री किशुन कोड़ासी में कुछ नक्सलियों के छुपे रहने की सूचना प्राप्त पर बिहार पुलिस, एसएसबी और एसटीएफ के संयुक्त छापेमारी के दरम्यान एसएसबी जवानो ने जंगल से पांच गोली जिसमें दो गोली तीन एकके 47 के खोखा मौके पर इसके अलावे एक कंट्रीमेट रायफल बरामद किया गया है सर्च ऑपरेशन जारी है।