November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

नये कार्यकाल में शासन-प्रशासन पंगु बन कर रह गया नेता प्रतिपक्ष: विजय

Ben News 24 Live

“अब तो राज्य में अपराधियों और शराब माफियाओं का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि ये पुलिस पर हमला करने तथा जवानों की हत्या करने से भी नहीं चूक रहे। सीवान के सिसवन थाना इलाके में बेखौफ़ शराब माफियाओ द्वारा की गयी ताबड़तोड़ गोलीबारी से मसौढ़ी के जीवलालबिगहा निवासी जवान की शहादत बेकार नहीं जायेगी और इसका जवाब सरकार को देना होगा। सत्ता की मदांधता में चूर होकर प्रदेश की जनता को अपने हाल पर छोड़ कर प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए एड़ी-चोटी एक किये हुए हैं।इनके इस नये कार्यकाल में शासन-प्रशासन पंगु बन कर रह गया है।” बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने यह सीवान में शहीद हुए पुलिस जवान के मसौढ़ी के जीवलालबिगहा ग्राम में शोकाकुल परिजनों से मिलने के दौरान यह कहा। उन्होंने शहीद के परिजनों के द्वारा किये गये मांग के आलोक में संबंधित थाना प्रभारी द्वारा शराब माफियाओ से अवैध वसूली और जवान की हत्या की जांच सीबीआई से कराने शहीद जवान के आश्रितों को अभिलंब सरकारी नौकरी देने तथा उनके छोटे-छोटे बच्चों की पढ़ाई लिखाई की पूरी जिम्मेदारी सरकार से उठाने की मांग की और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। श्री सिन्हा ने कहा कि ऐसा लगता है जंगलराज और गुंडाराज फिर वापस आ गया है। कानून नाम की कोई संस्था इस बिहार में नहीं रह गई है। पुलिस प्रशासन का खौफ खत्म हो गया है। सरकार का इकबाल भी खत्म हो गया है। वह दिन दूर नहीं कि एक जन आंदोलन सरकार की व्यवस्था के खिलाफ खड़ा हो जाएगा और फिर सरकार को यह उखाड़ फेंकने का काम करेगी। भूषण कुमार झा,