November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

साझी शहादत,साझी विरासत जिंदाबाद,हमारी एकता जिंदाबाद के लगे नारे

Ben News 24 Live

भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में कॉंग्रेस ने किया पदयात्रा

हाजीपुर(वैशाली)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किलोमीटर की “भारत जोड़ो यात्रा” के शुरू होने के अवसर पर वैशाली जिला कांग्रेस की ओर से देसरी के चकारम गाँव से गाजीपुर उफरौल चौक तक स्थानीय राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी दास एवं काँग्रेस नेता रंजीत पंडित के नेतृत्व में पदयात्रा किया गया।इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कॉंग्रेस के महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता हाथों में तख्तियाँ लिये हुए साझी शहादत, साझी विरासत जिंदाबाद,हमारी एकता जिंदाबाद,हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई,आपस में है भाई-भाई जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए गाजीपुर उफरौल चौक पहुँचे।जहाँ एक सभा का आयोजन मुकेश पटेल की अध्यक्षता एवं उत्तम कुमार ठाकुर के संचालन में हुआ।सभा को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिमा कुमारी दास ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली भाजपा की इस सरकार ने गणतंत्र के मूल्यों जितना हमला किया है,वैसा किसी भी सरकार ने नही किया है।इससे पहले कभी भी इतनी नफरत और भेदभाव नही थोपा गया जितना इस सरकार ने थोपा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नफरत की राजनीति में बहुत कुछ खोया है अब देश को नही खोने देंगे।मौके पर मौजूद काँग्रेस के युवा नेता रंजीत पंडित ने कहा कि देश में धर्मनिरपेक्षता, संप्रभुता,अखंडता,विविधता में एकता जैसे विचारों पर देश खड़ा है।इस स्तंभ के हमले को कॉंग्रेस बर्दाश्त नही करेगा।वहीं रामसेवक पासवान एवं राकेश कुमार ने आजादी के बाद कॉंग्रेस द्वारा किये गए कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि कॉंग्रेस ने सार्वजनिक क्षेत्रों का विस्तार देश हित में किया और वर्तमान केंद्र की सरकार इन सार्वजनिक सेक्टरों को बेच रही है।उत्तम ठाकुर एवं मुकेश पटेल ने कहा कि अनेकों सामाजिक कार्यकर्ताओं,पत्रकारों,वकीलों, लेखकों और आम नागरिकों ने धमकियों की परवाह किये बगैर इस भाजपा सरकार का विरोध किया, जेल जाना मंजूर किया और सत्ता के सामने सच बोलने की खातिर सब कुछ दांव पर लगा दिया। ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा देश की एकता को बढ़ाने वाला है।इस मौके पर यूथ कॉंग्रेस के मोहम्मद नूर,अभिषेक पटेल, अविनाश पटेल,सुबोध पासवान, उफरौल पंचायत की वार्ड सदस्य एवं कांग्रेस नेत्री बौनी देवी,मोहम्मद नौशाद,मोहम्मद अली,गोविंद पंडित, सोनू कुमार,गुड्डू पटेल,सकल राम, अरुण धर्मवीर पासवान,रामसेवक पासवान,गिरिजा देवी, सुनीता देवी, कांति देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।