October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

साप्ताहिक जांच के दरम्यान शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने किया पंचायत का निरीक्षण

Ben News 24 Live

पीरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र बरियारपुर में सरकार के निर्देश दि पर सााप्ताहिक जांच बुधवार को शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार के द्वारा पंचायत का निरीक्षण किया गया जिसमें मुख्य रूप से आंगनबाड़ी केंद्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल जल योजना, मनरेगा, विद्यालय तथा पैक्स गोदाम, जन वितरण प्रणाली का दुकान तथा विद्यालय समेत अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया गया।
जिसमे पीरीबाजार क्षेत्र के बरियारपुर पंचायत के मध्य विद्यालय टाली कोड़ासी का निरीक्षण में काफी अनियमितता पाई गई है जिसमें रसोईघर का एस्बेस्टस टूटा हुआ, शौचालय में काफी गंदगी फैली हुई थी


विद्यालय में प्रधानाध्यापक समेत कुल 3 शिक्षक तथा एक शिक्षिका कार्यरत हैं निरीक्षण के क्रम में सभी शिक्षक तों उपस्थित थे लेकिन विद्यालय में एक भी बच्चे उपस्थित नहीं दिखे पूछे जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक उदय भानु शंकर ने बताया कि करमा पर्व होने के कारण बच्चे उपस्थित नहीं है
हालाकि उपरोक्त विद्यालय हमेशा सुर्खियों में रहता है ये पहली बार नही है हमेशा से विद्यालय में कभी बच्चे गायब मिलते हैं तो कभी प्रधानाध्यापक तो फिर कभी विद्यालय में ताला बंद पाया जाता है साथ ही नजदीक के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोंघी कोड़ासी का निरीक्षण के दौरान 20 बच्चे उपस्थित पाया गया तथा विद्यालय में एमडीएम बंद पाया गया पूछे जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार के द्वारा बताया गया कि विद्यालय में एमडीएम सचिव नहीं होने के कारण लंबे समय से बंद है संजय कुमार ने कहा कि जल्द ही ग्रामीणों की बैठक बुलाकर सचिव बहाल करवाने की प्रक्रिया पूरी की जाए ताकि बच्चों को एमडीएम की सुविधा मिल सके। साथ ही उन्होंने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी हाल में छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है इसलिए विद्यालय में एमडीएम सुचारू रूप से शुरू चालू करवाएं साथ ही पठन-पाठन का भी सुचारू रूप से संचालन होते रहना चाहिए।