सूर्यगढ़ा (लखीसराय)सूर्यगढ़ा नगर परिषद् क्षेत्र केगौरीशंकररोड,कटेहर स्थित संत मैरी इंग्लिश स्कूल, सूर्यगढ़ा में सोमवार को केरल के महापर व ओणम और शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर अलफौनसा एवं प्राचार्य टिजो थामस द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।इसके पहले डा सर्वपल्ली राधा कृष्नन् की प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। दीप प्रज्वलित कर उनके प्रति श्रद्धा निवेदित की गयी। इस अवसर पर डां विजय विनीत ने शिक्षक दिवस पर दो शब्द कहते हुए बताया कि उनके राष्ट्रपति बनने के बाद 1962से शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
जबकि प्राचार्य टिजो थामस ने कहा कि पैरेन्ट्स के बाद शिक्षक ही आते हैं जिनका हमें रिस्पैक्ट करना है। इस अवसर पर क्लास वाइज डेकोरेशन कर केक काट कर जश्न मनाया गया। प्रिसिपल ने सभी शिक्षको को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। उधर ओणम महोत्सव कोलेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रेड हाउस प्श्रथम स्थान पर रहा,जबकि ह्वाइट हाउस द्वितीय,ग्रीन हाउस को तृतीय तथा ब्लू हाउस को चतुर्थ स्थान पर रहे। इस अवसर पर विजेश सर,रंजू सर,वीरेन सर,विपिन सर,सत्यम सर,अविनाश सर, विजय प्रधान, मुकुल, रूपक, मनोज, प्रमोद, उमेश, अनुभा, कल्पना,श्रीजा मैडम,रूथ,ममता,निधि,कृति केडिया,पारुल,रौशनी,प्रियांशी,जाहिदा,मामा,सुषमा,सरिता,कोमल आदिशामिल थे।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित