October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

नक्सल प्रभावित इलाके में मुख्यधारा में जुड़ने को लेकर एसएसबी ने किया नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के जंगली इलाको में नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सूर्यगढ़ा प्रखंड के न्यू बरमसिया कोडासी में भटके राही नाटक का मंचन कार्यक्रम एसएसबी के द्धारा सम्पन्न किया गया इस मौके पर एएसपी अभियान मोतीलाल एवं 32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बंधु बगीचा के निरीक्षक शेखर कुमार एवं कजरा थाना के सहायक थाना अध्यक्ष संतोष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल से आए हुए कलाकारों के द्वारा भटके राही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को बताया कि अपने परिवार के सदस्य को नक्सलियों के चंगुल मैं फंसने से बचाव नाटक में दिखाया गया कि नक्सली बड़े.बड़े वादे करते हैं बेरोजगार युवकों को अपनी टीम में शामिल करते हैं और उनसे गलत कार्य करवाते हैं

अपने ही गांव समाज में लोगों को परेशान करते हैं तथा विकास कार्य को अवरुद्ध करते हैं वही एएफ़पी अभियान मोतीलाल ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि जो युवक समाज से भटक कर गलत रास्ते को अख्तियार कर लिए वह मुख्यधारा से जुड़े और सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं उन्होंने कहा बेरोजगार युवकों के लिए कौशल विकास केंद्र जगह जगह पर खोला गया है ताकि जुबा पे इसका लाभ उठा सकें उन्होंने कहा कि हथियार के सहारे समाज में परिवर्तन नहीं लाया जा सकता है मुख्यधारा से जुड़े और समाज में विकास कार्यों में भागीदारी निभाएं वही एसएस बी बंधु बगीचा के निरीक्षक शेखर कुमार ने कहा कि नक्सली मुख्यधारा से जुड़ कर अपने समाज का सेवा करें और गलत रास्ते पर चलने वाला कान जाम बुरा होता है उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि फौजी बॉर्डर से लेकर गांव तक आपकी सेवा में तत्पर रहता है एक बार आवाज देकर देखें हमारी टीम आपके पास होगी उन्होंने कहा दुख और सुख में हमेशा हमारे टीम आपके लिए कर्तव्य का पालन करते हुए आपलोगो के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगे। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।