October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

आठ अमृत सरोवर की जांच में जुटे कार्यपालक अभियंता

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन प्रख्ंाड के कार्यपालक अभियंता इंद्रदेव प्रसाद के द्वारा संग्रामपुर पंचायत में बन रहे अमृत सरोवर का औचक निरीक्षण किया गया। इस संबंध में इंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि महत्वकांक्षी अमृत सरोवर योजना के तहत पूरे चानन प्रखंड में 8 अमृत सरोवर तालाबों का कार्य किया जा रहा है जिसमें 4 पूर्ण हो चुका है बाकी कार्य प्रगति पर है उन्होंने बताया कि संग्रामपुर पंचायत में दो अमृत सरोवर बन रहा है जिसमें एक पूर्व हो चुका है दूसरा प्रगति पर है उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है पहले के जमाने में बहुत से तालाब हुआ करता था लेकिन रखरखाव के कारण आज उनकी स्थिति जिन जिन अवस्था में चला गया अमृत सरोवर से ग्राउंड वाटर रिचार्ज होता है अमृत सरोवर बन जाने के बाद रोजगार का भी अवसर प्राप्त होता है मत्स्य पालन कृषि संबंधित कार्य करने में अहम भूमिका निभाता है इनके निर्माण से आसपास के चापाकल बोरिंग कल लेवल कुछ हद तक बरकरार रहता है इससे किसानों को खेती करने में असुविधा नहीं होती है कार्यपालक अभियंता ने बताया कि लखीसराय जिला में 75 अमृत सरोवर बनाए जायेंगे जिस पर बहुत जगह पर कार्य प्रगति पर किया जा रहा है और जहां कार्य धीमी गति है वहां युद्ध स्तर पर पर कार्य किया जाएगा इस अवसर पर मुखिया दीपक सिंह, सहायक अभियंता, शिव देव नारायण सिंह, पियो विनोद कुमार, कन्हैया अभियंता मनीष कुमार,चौधरी पीटीए, मिथिलेश कुमार, पीआरएस दीपक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे निरीक्षण के दौरान जो भी अमृत सरोवर में कमी रह गई उसे पूर्ण करने की निर्देश दिया गया है।