October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

जनता दरबार में डीएम ने सुनी परिवादो की सुनवाई

Ben News 24 Live


जहानाबाद । जिले के जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के आमजनों के परिवादों को सुना गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को उक्त परिवादों के निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी के जनता दरबार मे लगभग 152 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें भूमि विवाद, नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, आपदा प्रबंधन शाखा, आईसीडीएस एवं अन्य कार्यालयों से संबंधित थे।
जिला पदाधिकारी द्वारा परिवादियों की समस्याओं को एक-एक कर सुना गया एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को जनता दरबार में आए सभी मामलों को विशेष रुप से ध्यान देते हुए ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के परिवादों के लिए उप विकास आयुक्त एवं निदेशक डीआरडीए को अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया। भूमि संबंधित मामलों के लिए अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारियों को विशेष रूप से ध्यान देने का निदेश दिया गया।
जनता दरबार में प्राप्त परिवाद संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया एवं कुछ मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर सूचित करते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। वैसे मामले जो लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत आते हैं उन्हें सुनवाई हेतु पंजीकृत किया गया और ऐसे मामले जो इसके अंतर्गत नहीं है उन पर कार्रवाई करते हुए, संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने एवं प्रतिवेदन भेजने के लिए निर्देशित किया गया।