लखीसराय नगर थाना में पिछले लंबित मामले में कुल पांच वांरटी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तो वही दुसरी और देर रात्रि टाउन थाना की ही पुलिस ने कुल शराब मामले भी अलग जगहो पर से छापेमारी मे कर कुल चार लोगो को गिरफ्तार किया है।
लखीसराय जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के आदेश पर नगर थाना के अध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पिछले अलग अलग कांडो से कोर्ट वांरटी आदेश पर छापेमारी कर पुलिस ने रात्रि को बिहार मघ-अधिनियम निषेध व उत्पाद धारा के अंतर्गत उमेश तांती पे गेनो तॉती गोविन्द बीधा, एनभीडब्लु वारंटी फकीरा यादव,बटोरन यादव पे कमलेश्वरी यादव साकिन पचेना, राजकुमार पे स्व राामधीन सिंह साकिन कोरिया, राजकुमार पे टुनटुन सिंह साकिन कोरिया, बन्टी कुमार पे जवाहर सिंह साकिन लोदिया, राजेश सिंह पे जगदीश सिंह गढ़ी विशनपुर जबकि नगर थाना की ही पुलिस ने दुसरी ओर लखीसराय के संतर मुहल्ले से एनबी डब्लू वारंटी मंगल राम पेसर राम अवतार राम, गौतम पासवान पेसर बाबू लाल पासवान को गिरफ्तार किया है तो शराब के साथ् रामचन्द केवट पिता मंगल केवट बासुदेव केवट पिता बृजनंदन केवट साकिन जोखमैला से पुलिस ने हिरासत में लिया है। हाालांकि इन सभी गिरफ्तार लोगो से गहरी पुछताछ भी पुलिस ने कि है।
इस संबध में नगर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बिगत कई दिनों से लोग शराब के धंधे मेे नुके छुपे शराब बेचने का काम करता था जो कि लगातार शिकायत मिल रही थी वहीं शराब और आईपीसी धारा के तहत कुल 12 लोगों को अलग अलग जगहो से गिरफ्तार किया गया है जिसे आज कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया जायेगा।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित