लखीसराय जिले में बंद कैदी लखन मंडल की मौत ईलाज के दरम्या सदर अस्पताल में मौत हो गई है मौत के बाद परिजनो जेल प्रशासन और चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हो हंगामा किया है बाद मौके पर पहॅुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लखीसराय जिले के मंडलकारा में पिछले 2018 से ही मारपीट के मामले में दामोदर पुर निवासी लखन मंडल पिता जगदीश मंडल जिला लखीसराय हत्या के आरोप में बंद था। इस दरम्यान लखन मंडल की तबीयत पहले से खराब होने सूचना मिला था इसको लेकर कुछ दिन पूर्व भी मंडलकारा में चिकित्सको के द्धारा ईलाज को लेकर दवा भी चलाया था। लेकिन तबीयत खराब होने के बाद भी जेल प्रशासन ने परिजनों को सूचना इन दिनों नहीं दी थी जिसके कारण तबीयत और लखन महतो का बिगरने लगा अधिक तबीयत खराब होने के बजह से जेल प्रशासन ने अपनी कानुनी प्रतिक्रिया के बाद लखीसराय सदर अस्पताल में मौत के ठीक आंधे घंटा पहले ही ईलाज के लिए लाया जहां परिजनो को भी सूचना दिया गया है। हांलाकि इलाज सही समय पर नहीं होने के कारण कुछ ही देरी में लखन महतो कैदी की मौत अस्पताल मे हो गई। जहां परिजनो ने अस्पताल की व्यवस्था पर प्रश्नच्रिहं लगाते हुए अस्पताल में हो हंगामा तो किया ही साथ सड़क पर शव को रखकर यातायात बाधित कर दिया है। जिसकी सूचना पर मौके पर पहॅुची कबैया पुलिस मामले को शांत कराते हुए पोस्टमार्डम के लिए ले लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। मौके पर कई प्रशासन भी पहॅुचे।
इस संबध में दामोदर निवासी सह मृतक के परिजन उर्मिला कुमारी ने बताया कि मेरे भैसुर की मौत की खबर जेल प्रशासन ने नहीं दिया जेल में ही मौत होने के बाद जेल प्रशासन सदर अस्पताल लाया हमलोगों के पहॅुचने से पहले ही हमारे परिजन की मौत हुई है।
जबकि इस संबध में दामोदर पुर के मुखिया नीतीश कुमार ने बताया कि परिजनो को जेल प्रशासन ने बताया कि मंडलकारा में बेहोश हो गया है लेकिन जबतक परिजन अस्पताल पहॅुचे तबतक लखन महतो की मौत हो चुकी थी।
वही इस संबध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कैदी की मौत अस्पताल में हुई है मंडल कारा में पिछले दो हजार अठारह से ही बंद था । लखन महतो पर दामोदरपुर गांव के मृतक के पड़ोसी गेेनों महतो से मारपीट हुई थी तब से आज तक जेल में बंद था हाईकोर्ट में बेल के लिए अप्लाया हुआ था आजकल मे जेल से रिहाई होने बाली थी। लेकिन तबीयत मंडल कारा मे बिगडने के कारण ईलाज के दरम्यान सदर अस्पताल में मौत हो गई है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित