October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

जय हिंद वन्दे मातरम और भारत माता की जय जैसे नारों से पुरा परिसर गुंजायमान

Ben News 24 Live

राष्ट्र को समर्पित आज़ादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रखंड के अरमा ग्राम स्थित पंचायत सरकार भवन के परिसर में एस एस बी कजरा की 32 वी बटालियन के सहायक कमांडेंट शिवम मिश्रा एवं इंस्पेक्टर ऋतुराज और उनके जवानों द्वारा लगभग 150 ग्रामीणों के बीच राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया।आयोजित ध्वज वितरण कार्यक्रम में सूर्यगढ़ा की प्रखंड प्रमुख खुशबु कुमारी भी शामिल हुई।कार्यक्रम के प्रारम्भ में अरमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार उर्फ़ बैजू एवं उनके सहयोगियों द्वारा आगत अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गान के साथ शुरु हुई।कार्यक्रम के दौरान जय हिंद वन्दे मातरम और भारत माता की जय जैसे नारों से पुरा परिसर गुंजायमान रहा।एस एस बी के सहायक कमांडेंट श्री मिश्रा ने कार्यक्रम में शामिल जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन बान और शान है ये हमें अपने समाज और देश के प्रति कर्तव्यों का बोध कराता है।

इसलिए हर पर कम से कम एक तिरंगा अवश्य हो ऐसा सामूहिक प्रयास हो।मौके पंचायत के सचिव वकील यादव पंचायत के उपमुखिया विजय मंडल उर्फ़ गुलो सरपंच प्रतिनिधि शंकर साव प्रमुख प्रतिनिधि निवास कुमार एस एस बी के ए एस आई बीरबल चंद राकेश शर्मा ए एस आई नाभा एवं ए एस आई शील के साथ जवान प्रवेश कुमार विपिन टिग्गा भरपुर सिंह वार्ड सदस्य मो हनीफ पिंकू पासवान गौरव मिश्रा राजू कुमार रोहित महतो राजेश कुमार सतेंद्र कुमार नुनूलाल पासवान अरविन्द पासवान सोनू कुमार जन सहभागिता मंच सूर्यगढ़ा के संस्थापक अमरजीत कुमार कक्कू समाजिक कार्यकर्ता रमन कुमार सिंह प्रमोद कुमार झुन्नू प्रशांत कुमार अमित कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि शामिल थे।वहीं एस एस बी कजरा के सहायक कमांडेंट श्री मिश्रा और प्रखंड प्रमुख श्रीमती कुमारी की उपस्थिति में मदनपुर पंचायत के मुखिया उमेश कुमार उर्फ़ पप्पू मंडल के नेतृत्व में ग्रामीणों के बीच राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया।