लखीसराय में हर घर तिरंगा फहराने को लेकर पुरी तैयारी के साथ लोग अपने धर में 13 से 15 अगस्त एक महान पर्व मना रहे है। इसी पर्व को और इतिहासिक बनाने को लेकर गांव शहर में जागरूकता फैलाया जा रहा है । इसी कड़ी में आज श्रृंगी श्रर्षि में भी 32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेट ललित कुमार एंव द्धितीय कमान के अधिकारी संतोष कुमार सिंह तथा जिले के नक्सल अभियान अधीक्षक मोती लाल के निर्देशानुसार सशस्त्र सीमा बल बन्नु बगीचा ने शनिवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत इतिहासिक रचते हुए पहली बार नक्सल प्रभावित इलाका के श्रृंगी श्रर्षि धाम के मंदिर के उपर पहाड़ी चोटी पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा को फहराया गया है। इस मौके पर मंदिर के समिति के सक्रिय सदस्य , पुजारी और अन्य समाज के गणमान्य लोग मौज्ूाद थे। इस मौके पर मौजूदा लोगों के अलावे अन्य पहॅुचे लोगों ने बताया कि इस बार हर घर तिरंगा तो फहरेगा ही लेकिन इस ऐतिहासिक दो दिवसीय दिवस पर बन्नु बगीचा सशस्त्र सीमा बल के नौजवानों ने सरायनीय कार्य किया है। आज हमें गर्व है कि पुरे देश में क्षेत्रवासियों के हर घर में तिरंगा फहरेगा।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित