October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

आसन्न सुखाड़ की पूर्व तैयारी को लेकर डीएम ने की समन्वयको के साथ की बैठक

Ben News 24 Live


जहानाबाद । जिले के
जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आसन्न सुखाड़ की पूर्व तैयारी हेतु कृषि समन्वयकों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक, जिला कृषि पदाधिकारी एवं कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारियों के साथ आसन्न सुखाड़ पर विस्तार से परिचर्चा किया गया तथा जिला पदाधिकारी ने कृषि समन्वयकों को निदेश दिया कि अपने पंचायत क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए, बोरिंग एवं सिंचाई के सुविधाओं को लेकर अलर्ट मोड में रहें। साथ ही फसल आच्छादन के प्रतिवेदन से संबंधित अद्यतन आंकड़ों को पोर्टल पर प्रविष्टि करें ताकि पोर्टल पर वास्तविक फसल आच्छादन प्रतिवेदन अपडेट किया जा सके। साथ ही सरकार द्वारा लाई गई डीजल अनुदान के तहत अधिक से अधिक किसानों को अच्छादित करायें। डीजल अनुदान की सारी प्रक्रिया आनलाईन होगी, जिसके अंतर्गत आवेदनों का सत्यापन कृषि समन्वयकों द्वारा किया जाएगा और सत्यापन के उपरांत ही अनुदान की राशि भुगतान होगा। साथ ही जो किसान अंगूठा लगाते हैं, उनका सत्यापन समन्वयक एवं वार्ड सदस्य द्वारा किया जाएगा तथा डीजल हेतु प्राप्त पर्ची के साथ किसान निबंधन का अंतिम दस संख्या अंकित रहना अनिवार्य होगा। साथ हीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समन्वयक को क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर उर्वरक के दूकानों पर निगरानी रखने का निदेश दिया गया तथा अपनी उपस्थित में उर्वरक का निर्धारित दर पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए वितरण करायें। साथ ही लघु सिंचाई विभाग के जितने भी नलकूप हैं उसके कार्यरत/अकार्यरत रहने का सत्यापन करेंगे।