October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

नक्सलवाडी आन्दोलन के महानायक कॉमरेड चारू मजूमदार का मनाया गया 50वां शहादत दिवस

Ben News 24 Live

भारतीय क्रांति और नक्सलवाडी आन्दोलन के महानायक कॉमरेड चारू मजूमदार का मनाया गया 50वां शहादत दिवस ।संजय कुमार अनुरागी ।28जुलाई 2022भाकपा माले लखीसराय ।भाकपा माले के प्रथम महासचिव कॉमरेड भारतीय क्रान्ति के महानायक और नक्सलवाडी आन्दोलन के महानायक कॉमरेड चारू मजूमदार का 50वॉ शहादत दिवस नया बाजार धर्मशाला लखीसराय में मनाया गया ।सर्वप्रथम शहीद साथियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया और कॉमरेड चारू मजूमदार के तैल्य चित्र पर फूल माला चढ़ाया गया ।तत्पश्चात कॉ चारू मजूमदार का संकल्प पाठ पढा गया ।मीटिंग की अध्यक्षता कॉमरेड गुलेश्वर मॉझी सचिव खेग्रामस रामगढ चौक ने किया ।इस अवसर पर उपस्थित कॉमरेड रामबिलास मॉझी, भुवनेश्वर मॉझी कॉ बैशाखी मॉझी, कॉ एतवारी साह, नरेश मॉझी, सनेही मॉझी बंगाली मॉझी छबीला मॉझी नागो मॉझी, जानकी कोडा, मदारी कोडा झरी फूलवा भाषो देवी पातो देवी जेठिया देवी धानो देवी मनमा देवी रूबी देवी सबिता देवी रामवती देवी अलखी देवी राजकुमार मॉझी मंगलू मंडल कीरो देवी राम मॉझी अर्जुन पंडित सूरज मॉझी आदि उपस्थित नेता ने कॉ चारू मजूमदार के चित्र पर माल्यार्पण किया ।इस अवसर पर भाकपा माले के वरिष्ठ नेता सह अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कॉमरेड संजय कुमार अनुरागी ने कहा है कि कॉ चारू मजूमदार भारतीय शोषित पीड़ित जनता के लिए थी ।कॉ चारू मजूमदार की हत्या शासक वर्ग और पुलिस की मिलीभगत से लालपुर बाजार कोलकाता में पुलिस हिरासत में कर दी गई ।आज ठीक भारत में मोदी सरकार की साम्प्रदायिक फासीवादी सरकार भारत के किसान मजदूर छात्र नौजवान महिलाओं बुद्धिजीवी पर हमला कर आन्दोलन को रोकना चाहती है आज केन्द्र सरकार हो या बिहार में डबल इंजन की नीतिश सरकार हो दोनो ही सरकार पूंजीपतियों कार्पोरेटों की सेवा कर गरीबों पर बुलडोज़र चला रही है लखीसराय जिला में एक ओर सुखाड है तो दूसरी ओर गरीब किसान पलायन को मजबूर है लखीसराय जिला की पुलिस शराब बंदी के नाम पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल में बंद कर रही है वाहन चेकिंग के नाम पर रूपया वसूली कर रही है परंतु जनता की सुरक्षा और सड़क दुर्घटना में सुरक्षा की कोई जवाबदेही नहीं है ।आज अपराधी का मनोबल लगातार बढ़ रही है परंतु लखीसराय जिला की पुलिस अवैध रूपया कमाने में माहिर है ।अनुरागी ने कहा है कि आज जरूरत है कॉ चारू मजूमदार के संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का आह्वान किया है ।