October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

धू अल हिजाब इस्लामिक बकरीद पर्व मनाया गया

Ben News 24 Live

खीसराय जिले के चानन थाना के अंतर्गत कई गांव में बकरीद पर्व मनाया गया आज बकरीद का त्यौहार देश विदेश में भी मनाया जा रहा है इस्लाम धर्म को बेहद महत्वपूर्ण त्यौहार है जिसकी तैयारी कई दिनों से शुरू हो जाती है धू अल हिजाब इस्लामिक कैलेंडर का आखरी महीना होता है इसके दिन आठवें दिन हजशुरू होकर 13 वे दिन खत्म होता है और ईद उल हक अजहा यानी बकरीद इसी के बीच में इस्लामिक महीने में 10 तारीख को मनाया जाता है अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से यह तारीख हर साल बदलती रहती है क्योंकि इस्लामिक कैलेंडर अंग्रेजी से 11 दिन छोटा होता हमने यह तो आपको बता दिया कि बकरीद कब मनाई जाती है मगर क्या आपने कभी सोचा है कि बकरीद को बकरे के नाम पर क्यों रखा गया यानी इस दिन आमतौर पर बकरे की कुर्बानी क्यों दी जाती है किसी और जानवर को क्यों नहीं दी जाती है इस्लाम के दिन कुर्बानी काफी अहम होते हैं मगर बकरे की कुर्बानी देने का कारण पुरानी मान्यताओं से जुड़ा हुआ है इसके तार जुड़े हैं हजरत इब्राहिम माताओं के अनुसार एक बार अल्लाह ने इब्राहिम की निष्ठा और अपने दिल से सबसे नजदीक किसी चीज की कुर्बानी देने को कहा अल्लाह को अपनी निष्ठा और उन पर भरोसा दिखाने के लिए इब्राहिम ने अपने दिल के टुकड़े यानी अपने बेटे का बलि के लिए झूला उन्होंने फैसला किया कि वह अपने बेटे को कुर्बानी कर देंगे जैसे ही उन्होंने उसका गला काटा अल्लाह नहीं इस्लामिक जगह एक दुबे को खड़ा कर दिया डूबा बकरे का ही एक प्रजाति का एक जीव है इमरान की निष्ठा और समर्पित होने की भावना का जश्न मनाने के लिए बकरीद मनाई जाती है और बकरे को कुर्बानी किया जाता है क्योंकि अल्लाह ने भी इस्लाम की जगह बकरे की कुर्बानी करवाया था ऐसे कुर्बानी बकरा प्रमुख जी बिहार में कुर्बान किया जाता है कुर्बानी सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जो जानवर को कुर्बान करने के लिए हैसियत रखते हैं जिनके पास पैसा नहीं है क्या जो गरीब है उन्हें कुर्बान का मीट दान किया जाता है और मीट को 3 भाग में बांटा जाता है एक भाग गरीबों को दान दिया जाता है दूसरा भाग दोस्तों और रिश्तेदारों को दिया जाता है और बचा हुआ हिस्सा परिवार के लोग खाते हैं इस अवसर पर उपस्थित वार्ड सदस्य जमाल अंसारी मकसूद अंसारी बाबर अंसारी मोहम्मद मुख्तार चुनचुन अंसारी छेदी मियां सहित चानन थाना के एसआई राजकुमार राम एसआई अमित कुमार सशस्त्र बल के साथ सुरक्षा में तैयार थे