लखीसराय जिले के बालगुदर पचायंत का निरिक्षण
लखीसराय जिले के जिला अधिकारी ने आज स्कूलख् आंगनबाडी, सड़क, हर घर नल जल, नाली सहित विभिन्न योजनाओं को निरिक्षण किया है इस दरम्यान कई जगहो पर शिकायत भी मिली । कई आदेश भी जिला अधिकारी ने निर्गत करते हुए तीन कर्मियों ने स्पष्ट्रीकरण करते हुए एक को विमिुक्त भी किया है।
लखीसराय के जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह बिहार सरकार के आदेश पर अपने जिले के बालगुदर पंचायत का निरिक्षण किया है। इस मौके पर सभी संबंधित अधिकारी और कर्मी मौके पर मौज्ूाद थे। आपको बता दे कि जिला अधिकारी संजय कुमार पहले बालगुदर पचंायत के रामेश्वर सिंह उच्च विघालय का निरिक्षण किया यही नही इस स्कूल में डिजिटल क्लोसेस मे जाकर बच्चों को संज्ञा व्याकरण के बारे में जानकारी दी । इसके बाद पास के ही आंगनबाडी केन्द्र संख्या मुस्लिम टोला वार्ड नं 7 मे जाकर बच्चों के खाने वाले सभी सामग्री और उपस्थिति की जांच पड़ताल की फिर लोगों की शिकायत पर हर घर नल जल योजना से बनने बाली हर घर नल जल योजना का पुरा गांव मे घुम-घुमकर जांच किया लेकिन कई भी इस योजना से संबधित कार्यशैली नहीं देखी गयी जिसके बाद संबधित विभाग के सीआई को डांटते हुए अभिलंब इस योजना का लाभुकों तक पहॅुचाने का आदेश जारी किया । फिर पंचायत भवन का जायजा लिया जहां रख-रखाव से लेकर संबधित सभी कार्यशैली को एक एक कर जांच पड़ताल की यहां भी कई खामिया मिली जिसकी कार्रवाई करते हुए कई आदेश जारी किया गया है। इसी बीच जमीन की दाखिल खारिज नहीं होने की शिकायत मिली जिसमें काफी अनमियतता बरती गई इसको लेकर राजस्व कर्मचारी को सेवा मुक्त करने का आदेश दिया है। फिर जनवितरण प्रणाली के द्धारा मिलने वाले सभी पंजीयन और वितरण के बारे मे जानकारी दी जहां संतुष्ट होते हुए इसे बेहतर बनाने की कोशिश करने का आदेश जारी किया है। इस मौके पर कई संबंधित अधिकारी और कर्मी मौज्ूाद थे।
इस संबध में जिला अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी स्कूल, पंचायत भवन, जनवितरण दुकान, पंचायत भवन तथा आर टी पी एस कांउटर का निरिक्षण किया गया है जिसमें कई खामिया मिली है कई विकास योजनाओं को जमीन पर उतारने का आदेश पारित किया गया है। तीन कर्मियों पर सोकाउज भी किया गया है। एक राजस्व कर्मीयों का सही काम नही होने की शिकायत पर अभिलंब का र्रवाई किया गया है। स्कूल में बिना लाईट का पढ़ाई , स्कूल में पंखा नहीं होने के कारण बच्चो की पढ़ाई में दिक्कत होने की परेशानी को दुर करने का आदेश जारी किया गया है। यह सब बिहार सरकार के आदेश पर पंचातय विकास विकसित बिहार बनाने की कोशिश का एक पहल है जिसके अंतगर्त निरिक्षण किया गया है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित