October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

लखीसराय में चला कॉर्मिग ऑपरेशन के बाद हुई नक्सली कि गिरफ्तारी

Ben News 24 Live


लखीसराय पुलिस अधीक्षक को मिला था गुप्त सूचना नक्सली छीपे होने की
लखीसराय जिले के चानन/कजरा के घने जंगल में वैसे तो हर हमेशा सर्च ऑपरेशन नक्सलियों की खोज में चलता रहा है कई नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है इसी सर्च ऑपरेशन के दरम्यान एक और नक्सली की दश्ता की खबर पर ऑपरेशन के दरम्यान एक नक्सली को घोधरघाटी से गिरफ्तार किया गया है।
इस संबध में नक्सल एसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि लखीसराय पुलिस अधीक्षक को गूप्त सूचना मिला था कि कजरा के घोघरघाटी इलाके के कोल, कनिमोह में नक्सली मंगल कोड़ा को देखा गया है इसी सूचना आधार पर एक टीम गठित कर कजरा थाना के इलाके के घोघरघाटी और कानिमोह में सत्यापन और विधि सम्मत कार्रवाई हेतू अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार छापेमारी की गयी है।
इस छापेमारी में बसुआचक और कजरा सहित नरोत्तमपुर को सम्मिलित किया गया।
जिसके बाद ही संभावित स्थानों पर एम्बुश लगा कर नक्सली मंगल कोड़ा को राजघाट कोल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार नक्सली मंगल कोड़ा कजरा थाना के कई कांडो में वांछित था। जिसे कोर्ट के न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।