October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

Ben News 24 Live

चानन प्रखंड के कुंदर पंचायत के रेउटा फील्ड मुशहरी में अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा का सदस्यता अभियान चलाया गया ।सदस्यता अभियान का नेतृत्व खेग्रामस सचिव सह अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कॉमरेड संजय कुमार अनुरागी ने किया मकेश्वर मॉझी ने सदस्यता अभियान का संचालन किया सदस्यता अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता महानंद सिंह ने भी सदस्य बनाने में सहयोग किया सदस्यता अभियान में ग्राम रेउटा के नरेश मॉझी बुधन मॉझी युगन मॉझी पोखन मॉझी मकेशर मॉझी लक्ष्मण मॉझी जानकी मॉझी प्रमिला देवी ओम मॉझी आशा देवी बदमिया देवी सहित सैकड़ों की संख्या में खेग्रामस की सदस्यता ग्रहण किया ।खेग्रामस के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कॉमरेड संजय कुमार अनुरागी ने कहा है कि आज एक ओर जहॉ पूरे देश में भाजपा के नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री गरीब छात्र नौजवानों बेरोजगारों पर हमला पर देश के सार्वजनिक संस्थानों को कार्पोरेटों के हाथ में बेचकर देश को निलाम कर रही है।वहीं बिहार में नीतिश कुमार की सरकार गरीबों महादलितों बेरोजगारों पर हमला कर रोजगार मॉगने वाले लोगों पर लाठी गोली चला रही है ।लखीसराय जिला में एक ओर भूमिहीन महादलितों गरीबों को जमीन ,वासगीत पर्चा देने के बजाय गरीबों पर बुलडोज़र चला रही है ,लखीसराय जिला में विकास का राशि अफसरों और दलाल विचौलिया की भेंट चढ़ जाती है परंतु सरजमीन पर योजनाओं को कागज पर ऑडिट कर खानापूर्ति कर इति श्री कर दिया जाता है ।अनुरागी ने कहा है कि चानन प्रखंड का इलाका पिछड़े होने का फायदा अफसर दलाल बिचौलिया और सफेदपोश जैसे लोग उठा रहे हैं ।आवास बनाने में 15से20 हजार रुपए ली जाती है ।वहीं कुंदर पंचायत में अनेक योजनाओं को फर्जी ढंग से बिना कार्य किए निकाल ली गई है परंतु मजदूरों को मनरेगा के तहत 100दिनभी रोजगार नहीं दी गई है ।संजय कुमार अनुरागी ने कहा है कि आज जरूरत है ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी ,सफेदपोश को मुंहतोड़ जवाब देने का है ।भाकपा माले खेग्रामस का सदस्यता अभियान इसी रूप में जनता को संगठित कर आन्दोलन कर मोदी नीतिश सरकार के बुलडोज़र राज के खिलाफ आन्दोलन को तेज करने का आह्वान किया ।