बिहार राज्य मिड.डे.मील वर्कर यूनियन रसोईया संघ जिला कमिटी की बैठक
लखीसराय जिले के नया बाजार स्थित धर्मशाला में आज रविवार को 11 बजे बिहार राज्य मिड.डे.मील वर्कर यूनियन; रसोईया संघ जिला कमिटी लखीसराय की ओर से एक बैठक आयोजित किया गया है जिसकी शुरूआत बेबी देवी तथा मनोज पासवान की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस बैठक मे सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 18 जुलाई को केंद्र सरकार तथा बिहार सरकार के खिलाफ अग्निपथ योजना वापस लेने तथा निर्दोष छात्रों को अविलंब रिहा करने आगंनबाड़ी महिलाओं को 15 हजार न्यूनतम वेतन देने सभी रसोइया को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने और बेरोजगारों को रोजगार देने सभी सार्वजनिक क्षेत्रों में निजीकरण बन्द करने के मांग को लेकर नया बाजार धर्मशाला से जिला समाहरणालय तक पैदल मार्च करते हुए धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।
इस बैठक में संगठन के जिला संयोजक राजकुमार सिंह, बालू मजदूर नेता मोती साव,जनवादी नौजवान सभा के राज्य संयुक्त सचिव दीपक वर्मा, चन्द्रदेव पासवान,योगेंद्र यादव, सुनैना देवी, ललीता देवी, श्रीबती देवी, आवन्ति यादव, दिनकर कुमार, किरण देवी, गायत्री देवी, गीतांजली देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित