नशा विमुक्ति दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम कर नशाविमुक्ति का थाना कर्मियों ने ली शपथ
लखीसराय जिले के हलसी थाना परिसर में अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां नशा मुक्ति वृक्ष लगाने के बाद अवधेश कुमार ने पुलिसकर्मियों को नशा नहीं करने और ना लोगों को करने देने की शपथ भी दिलाई। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि शराबबंदी के बाद घरों में लौटी खुशहाली व शांतिपूर्ण वातावरण को कतई बिगड़ने नहीं देंगे।लोगों को जागरूक करने के साथ ही पुलिस अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन के प्रति संकल्पित होंगे। वृक्षारोपण के दौरान पीएसआई नीतू कुमारी ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण स्वच्छ रखने का संदेश देते हुए कहा कि नशा नाश का जड़ है। इसलिए नशा से दूर रहें एवं दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें।एस आइ कृष्णा राम ने नशा विमुक्ति शपथ के दौरान कहा कि राष्ट्र का निर्माण नशे की गिरफ्त में पड़े युवाओं के कंधे पर नहीं रह सकता।अधिकतर बुरे काम नशे की हालत में ही किया जाता है। इसलिए सभी को इसके लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित