October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

स्वच्छता अयिान के तहत तीस पंचायतों का हुआ चयन

Ben News 24 Live


बिहार सरकार के द्धारा जारी योजना स्वच्छ लोहिया दो के अंतर्गत पूरे जिला में 30 पंचायतों का चयन किया गया जिसमें चानन प्रखंड के 4 पंचायत शामिल है जिसमें भलुई, संग्रामपुर, लाखोचक तथा महेश लेटा का चयन किया गया । इसी चयन स्क्रीम के तहत आज संग्रामपुर के मुखिया दीपक सिंह के अगुवाई में संग्रामपुर गांव के पहले पंचायत है की कचरा संग्रह करने के लिए सभी सामग्रियों का खरीदारी कर लिया गया तथा कचरा संग्रह केंद्र निर्माण को लेकर संग्रामपुर पंचायत के मुखिया के द्वारा एनओसी उपलब्ध करा दिया गया जिले भर में प्रथम एनओसी प्राप्त होने के चलते आज सुबह निर्माण स्थल पर जाकर पदाधिकारियों के द्वारा लेआउट किया गया जिसमें जिले से कार्यपालक अभियंता डी आरडी इंद्रदेव प्रसाद, ए एवं सहायक अभियंता मनीष कुमार चौधरी, डीआरडीए कार्यक्रम पदाधिकारी विनोद कुमार, कनीय अभियंता शिवनारायण, पंचायत तकनीकी सहायक मिथिलेश कुमार, दीपक कुमार, बबलू मंडल, गोपाल यादव, गोविंद यादव, मनोज यादव, हरेराम यादव, रब्बू सरदार, बर्फी मंडल इस संबंध में मुखिया दीपक सिंह ने बताया कि कचरा संग्रह केंद्र खिरिया घाटी मैं मनरेगा के द्वारा 604579 की राशि से निर्माण कार्य कराया जाएगा जिसकी पहल कर दी गई है।