October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

सर्च अभिायान के दरम्यान एक नक्सली गिरफ्तार

Ben News 24 Live

लखीसराय जिले में लगातार नक्सलियों पर लग रही अंकुश सर्च अभियान में फिर एक नक्सली की हुई गिरफ्तारी।
लखीसराय जिले में विगत चार साल पूर्व से जंगल के निकट भलूई रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर में ही एसएसवी जवान के कैम्प बनने के बाद एक तरफ नक्सलियों की गतिविधि कम हुई है तो दूसरी और एसएसवी, कोबड़ा और लोकल पुलिस के द्धारा नक्सलियों के धर-पकड़ के लिए जंगलों मे ंसर्च अभियान चलाया जाता रहा है कई नक्सली जेल के सलाखे तक पहॅुचा दिया गया है तो दूसरी और सर्च अभियान के सर्च ऑपरेशन के बाद नक्सलियों और पुलिस में कई बार मुठभेड भी हुई है जिसमे ंदर्जनों नक्सलियों को मार गिराया है गया है हाल में भी सर्च अभियान चलाने के बाद नक्सली डर से तंग आकर जमूई और लखीसराय के बीच जंगल चोरमारा में भी तीन नक्सली आत्मासर्मपण किया था। आज भी कजरा और चानन जंगल के कछुआ जंगल चल रहे सर्च अभियान के तहत एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर पहले से कजरा जंगल में हुई पुलिस और नक्सली मुठभेड में नाम दर्ज था इसके अलावे अन्य मामले में थाने से पता लगाया जा रहा है।
इस संबध में विशेष जानकारी देते हुए नक्सल एसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है / जमूई, मुंगेर और लखीसराय के जवानो और कमांडर के द्धारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी दरम्यान कछुआ जंगल में कुछ नक्सली छिपे रहने की सूचना मिला था जिसके अनंुंसधान में वृहस्पति कोड़ा के पुत्र राजकुमार कोड़ा को गिरफ्तारी हुई है।