November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

जॉडिस के असर को कम करता है नियमित स्तनपान व अनुपूरक आहार –

Ben News 24 Live

-दो हफ्ते से अधिक समय तक पीलिया रहना नवजात के लिए खतरनाक
-खून में बढ़ जाती है बिलीरूबीन की मात्रा, लीवर को करता है प्रभावित

लखीसराय, 15 जून। सेंटर फॉर डिजिज एंड कंट्रोल के मुताबिक 60 फीसदी समय से जन्म लेने वाले नवजात और 80 फीसदी प्रीमैच्योर नवजात शिशुओं के जीवन के पहले एक हफ्ते के दौरान उन्हें जॉडिस या पीलिया होता है। नवजात में पीलिया उनके खून में बिलीरूबिन का स्तर बढ़ने के कारण होता है। . वयस्कों की तुलना में नवजात शिशुओं में बिलीरुबिन उत्पादन की दर अधिक होती है.। चूंकि नवजात शिशुओं का लिवर अपरिपक्व होता है। इसलिए बिलीरुबिन का मेटाबॉलिज्म धीमा होता है। . अधिकांश नवजात शिशुओं में पीलिया को फिजियोलॉजिक पीलिया कहा जाता है जो हानिकारक नहीं होता है। . लेकिन कभी-कभी बिलीरूबीन की मात्रा अधिक होने पर नवजात के लिए यह गंभीर हो जाता है। . पीलिया के किसी भी लक्षण दिखने पर डॉक्टरी परामर्श जरूरी है। .