लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत राज्य संग्रामपुर के ग्राम भंडार मटर स्थान एलकेबी नहर पर दौड़ पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दौड़ कराने वाले कप्तान प्रसादी यादव मुखिया दीपक सिंह पूर्व मुखिया उमेश महतो पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र साहू पूर्व फेस अध्यक्ष सुबोध साह पंचायत समिति सदस्य निरंजन पासवान के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर दौड़ का आयोजन प्रारंभ किया गया यह दौड़ में लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के तमाम गांवों से नौजवान ने अपना भाग लिया एवं पिपरिया प्रखंड के पिपरिया गांव के कुछ विद्यार्थी भी शामिल हुए जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 15 सो रुपए एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1ए000 तथा तृतीय को 500 पुरस्कार के रुप में दिया गया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बस पुर निवासी बिट्टू कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाला विभीषण कुमार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाला प्रशांत जीत कुमार ग्राम संग्रामपुर के ने अपना जलवा दिखा दिया यह सभी को दीपक सिंह मुखिया के द्वारा प्राइस एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया बच्चे नौजवान को पंचायत समिति निरंजन पासवर्ड एवं पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष सुबोध साहू के द्वारा मेडल गमछी टी शर्ट तथा घड़ी देकर सम्मान किया गया दौड़ कराने वाले संयोजक प्रसाद यादव का कहना है हम प्रत्येक दिन सभी नौजवानों के लिए निस्वार्थ भाव से 2 घंटा सुबह में समय देता हूं और मेरे यह संस्था से सैकड़ों नौजवान का नौकरी लगा है जिसमें आर्मी बीएसएफ सीआरपी एसएसबी तथा बिहार पुलिस एवं बीएमपी जैसे पदों पर अपना नौकरी कर रहे हैं और यह मैं कार्स अपने निस्वार्थ भाव से कर रहा हूं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह काम जब तक हम रहूंगा मुफ्त में सेवा करता रहूंगा और यह सब करने से शरीर का फिटनेस बना रहता है वही पंचायत के मुखिया दीपक सिंह ने कहा कि यह प्रतिभा होने से समाज में भाऊ चारे का प्रेम बढ़ता है पंचायत समिति सदस्य निरंजन पासवान इसी बात को दोहराते हुए उन्होंने भी कहा यह आयोजन करने से चानन की नौजवान भाइयों को हौसला बुलंद रहता है इस मौके पर उपस्थित पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र शाह मुखिया प्रतिनिधि बबलू मंडल कृष्णा सिंह सुशील सिंह आनंदी पासवान शिवचरण यादव शंकर जाधव रूपा कोचिंग के संचालक मनोज कुमार मनोज विश्वकर्मा बाल्मीकि शर्मा सचिन दास सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे
More Stories
तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभांरभ
पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज कईयो ने किया नामांकन
ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत