- 10 लोगों ने किया रक्तदान, शिविर के सफल संचालन के लिए की गई थी व्यापक व्यवस्था
- रक्तदान के बाद ब्लड बैंक में स्टोर किया गया संग्रहित ब्लड, जरूरतमंदों को मिलेगी मदद
लखीसराय, 14 जून।
मंगलवार को विश्व ब्लड डोनर दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल लखीसराय परिसर स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग एवं माँ बाला त्रिपुर सुन्दरी रक्तदान समूह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया । वहीं, शिविर के सफल संचालन के लिए व्यापक व्यवस्था की गई थी। ताकि रक्तदान करने वाले रक्तदाता को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो और सभी लोग सुविधाजनक तरीके से रक्तदान कर सकें । वहीं, रक्तदान के पूर्व सभी रक्तदाता की ड्यूटी पर तैनात मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य जाँच भी की गयी और जाँच पश्चात ही रक्तदान की इजाजत दी गई। इसके अलावा स्वास्थ्य टीम रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाता को आवश्यक चिकित्सा परामर्श और रक्तदान से होने वाले शारीरिक फायदे की जानकारी दी गई। वहीं, रक्तदान के बाद संग्रहित खून ब्लड बैंक में स्टोर किया गया।
- जीवन का सर्वोच्च दान है रक्तदान, इससे बड़ा कोई दान नहीं :
शिविर के दौरान जिला परिषद के अध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने रक्तदान करने के बाद रक्तदाता समेत मौजूद पूरी स्वास्थ्य टीम को संबोधित करते हुए कहा, रक्तदान जीवन का सर्वोच्च दान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता है। इसलिए, आपलोग निःस्वार्थ भाव से जिस तरह उत्साह के साथ रक्तदान कर रहे हैं, यह वाकई काबिले तारीफ है। आपका रक्त किसकी की जान बचाएगी, यह कोई नहीं जानता है। मैं इस कार्य के लिए सभी रक्तदाताओं का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही मैं अन्य लोगों से भी अपील करता हूँ कि जो भी व्यक्ति सक्षम हैं, वह जरूर रक्तदान करें।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित