एक्सिस बैंक बिल्डिंग में सुपर कलाकार के द्धारा सिखाया जा रहा है डांस क्लासेस
लखीसराय जिले के नया बाजार स्थित एक्सिस बैंक बिल्डिंग में मेगा डांस में 14 दिनों को का कराया जा रहा है जिसमें सात दिनों के सुपर डांस सिखाने के लिए दिल्ली और मुम्बई से चलकर आये जी.टी.वी, कलश और स्टार प्लस टीवी चैनल के विजेता विनर रिसिका सिंह का आगमन हुआ है जहां सात दिनों कमर तोड़ सुपर डांस बच्चों का दे रही है। इनके ही कला से सीखे एक और कलाकार नकुल कुमार भी लड़कों को सीखाने का काम कर रहे है। हालांकि आपको जानकर खुशी होगी कि इस कला डांस और बेहतर बनाने के लिए मेगामिक्स डांस क्लासेस के डायरेक्टर विवेक कुमार काफी मेहनत करते हुए लखीसराय के आसपास के बच्चों को एकत्रित कर डांस को आगे बढ़ाने के लिए जोड़तोर से मेहनत कर आगे बढ़ाया है।
इस मेगा मिक्स में बच्चों के अलावे उनके गार्जियन भी अपने बच्चों के उत्सव को बढ़ाने के लिए मंच पर नजर आए। इस संबध में विनर रहे रिसिका सिंह ने कहा कि मैं अपने ढ़ाई साल के उम्र में ही मम्मी और पापा के सहयोग से आगे बढ़ी इनका प्यार और मेहनत से कई टी.वी सौ मे डांस करने का मौका मिला खासकर हमें आगे बढ़ाने में मम्मी का पुरा सहयोग मिला और बिहार कई जिलों में अपना कार्यक्रम करने के बाद आज लखीसराय में भी सीखाने का मौका मिला है जिसमें यहंा के बच्चों मे जुनुन देखा हमें बड़ी खुशाी हो रही है कि आज मेगामिक्स क्लासेस में बच्चों को डांस सिखाने उनके महत्तव को दिखाने और सिखाने के लिए बच्चे के बीच आया हॅुू वही दुसरी और इनके रहे सहयोगी बिजेता नकुल कुमार ने बताया कि रिसिका मेम से भी कुछ सिखने का मौका मिला आज लखीसराय मे आकर बड़ी खुशी महसुस हो रहा है। जबकि मेगा मिक्स डांस संचालक विवेक कुमार ने बताया कि बड़ी मेहनत और लगन से बच्चों में जो उत्साह देखा गया है उनके जीवन और डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए बच्चों उनके अभिभावक का सुखगुजार हूुूू साथ ही यह भी बताया कि इस डांस रिहसल में मुम्बई से चलकर आए बिनर रिसिका और नकुल का स्वागत करता हैूु जिन्होंने अपने कीमती समय को लखीसराय के बच्चों को शिक्षा डांस का देने आए है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित