लखीसराय जिले चानन इलाके में देर शाम एक अच्छे इंसान की मौत ब्रेन में टयूमर हो जाने के कारण हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुरामन बीघा गांव के निवासी नंदलाल चौरसिया का ईलाज विगत कुछ दिन पहले दिल्ली एम्स में ईलाज चल रहा था जिसकी अंतिम सांस दो दिन पूर्व ली इस बात की खबर गांव और परिवार वालो को मिली तो लोग मायूस तो हुए ही इनकी विचार धारा को देखते हुए लोगो ंने तरह तरह की बात करनी शुरू कर दी। आपको बता दे कि चुरामन बीधा निवासी राजीव कुमार की ब्रेन ट्यूमर के कारण दिल्ली एम्स में मौत हुई थी और इनका विवाह दो दिन पूर्व ही हुआ था ये अपने प पिछे पत्नी और एक पुत्र को छोड़ गए। जबकि घटना के बाद कल शाम जब राजीव की पार्थिक शरीर पहॅुचा तो लोगों की भीड़ एक झलक देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहॅुच गए।इस घटना की सूचना मिलते ही प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश जाएगा, पंचायत समिति प्रतिनिधि महानंद सिंह उनके घर पहुंच कर परिवार को सांत्वना दिए इस घटना को लेकर पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
More Stories
तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभांरभ
पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज कईयो ने किया नामांकन
ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत