November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

अंतरराष्ट्रीय लेबल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान

Ben News 24 Live

जान की सुरक्षा राष्ट्र की सुरक्षा, जल्द बाजी जान का खतरा
लखीसराय जिले के सीमान्तर मार्ग सिरारी स्टेशन के एल/सी गेट सं 5 सी पर में किउल आर.पी.एफ के द्वारा लोगों को जागरूकता करने को लेकर एक अभियान चलाया है।

जिसमें लोगों को यह दिखाया गया है कि कॉसिंग करने के समय किन बातों को सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि आप और आपके परिवार कॉसिंग नियम को जाने और सुरक्षित अपने मंजिल तक जा सके। इस सबंध में लखीसराय किउल आर.पी.एफ इस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आज अंतरराष्ट्रीय लेबल क्रांसिंग जागरूकता पुरे भारत में मनाया जा रहा है जिसके तहत लखीसराय जिले के अंदर जितने भी लेबल क्रांसिंग स्थान है उन जगहों पर स्थानीय आर.पी.एफ कर्मियों के द्धारा लोगों को जागरूक किया गया है जिसमें खासकर छोटे और बड़े वाहन के अलावे अन्य वाहनों के संचालक डाईवर या वाहन मे बैठे यात्रियों को यह जानना जरूरी है कि क्रांसिंग के अप और डाउन से आने वाले टेन के जाने के बाद ही अपने वाहन को आगे क्रांसिंग करें ताकि अपने तो सुरक्षित होगा ही साथ-साथ अपने परिवार यात्रियों को बचाने के लिए सुरक्षित महसुस हो यही नहीं जागरूकता अभियान के तहत कुछ स्लोगन के माध्यम से भी लोगों को समझाया गया है जिसमें सुरक्षित यात्रा करें, सर्तक रहे सुरक्षित रहे, बंद फटाक के उधर और इधर से पार न करें, जीवन रक्षा देश रक्षा, जान है तो जहान है, आपके पिछे अपना परिवार है, जान जोखिम में न डाले, बंद फटाक के नीचे से पार न करें इसके अलावे इतनी जल्दबाजी जान का खतरा का स्लोगन को दिखाकर लोगों को जागरूक किया गया है। इस मौके पर रेल कमियों के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।