November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा घाट सफाई पर डीएम से खासमुलाकांत

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले में कुल 280 घाटो की सफाई अभियान पर जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र का निरीक्षण आवश्यक बिन्दुओं पर निर्देश जारी।
लखीसरायर आस्था का महापर्व होना है जिसकी तैयारी जोरो पर हो रही है वही दुसरी और इस पर्व को लेकर छठवर्ती महिला भी अपने कार्य में लग गई है। इस पर्व को लेकर शहर और गा्रमीण क्षेत्रों में सभी घाटो की सफाई की जा रही है इस सफाई अभियान के तहत जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्रए जदयू नेता रामानंद मंडल और सभी वार्ड पार्षदों ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों जाकर कई घाटों का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों और समाजसेवी जनप्रतिनिधि को बेहतर सफाई एवं सुरक्षा दृष्टिकोण से आवश्यक निर्देश दिया । जानकारी के मुताबिक इस छठपूजा में कुल 280 घाट शामिल है जिसमें गा्रमीण क्षेत्र में 256 और नगर परिषद में कुल 24 घाट शािमल है।


खासबात चीत.निरीक्षण के अभियान के तहत जिला अधिकारी मिथिलेश कुमार से खासबात जीत भी गई है। जिसमें जिला अधिकारी ने बताया कि छठ पूजा लोक आस्था का महापर्व है इसमें स्थानीय स्तर और जिला प्रशासन के द्वारा खासकर सफाई और विधिव्यवस्था पर पैनी नजर रहती है इसको लेकर सफाई अभियान घाटो किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में भी सभी घाटो की सफाई अभियान हुई है अधिकारियों के द्वारा सभी घाटो का निरीक्षण कराया गया है।

जो घाट ज्यादा सवेंदन शील है उन घाटो को चिंहित किया गया है सवेंदन शील घाटों पर बेहतर व्यवस्था को लेकर स्थानीय शांति समिति के साथ बैठक आयोजित किया गया इसके साथ मिली जानकारी पर कई आवश्यक चीजों और बिन्दुओं पर विशेष निर्देश जारी हुआ है। संवेदन शील घाटो पर छठपूजा व्यवस्था को लेकर जिले में हर घाटो पर एसण्टीण्आरण्एफ की दो टीम उपलब्ध हुई है जिला के सभी घाटो पर यह सेवा उपलब्ध होगी। साथ ही लखीसराय वासियों को एक संदेश जिला अधिकारी ने दी है कि छठपूजा स्वच्छता का महापर्व है इसके लिए खासकर स्वच्छता अभियान में शमिल होकर सुन्दर वातावरण बनाने में साथ देकर अपनी सहभागिता प्रदान करे।