October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

विभाग से संबंधित योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति एवं वितरण

Ben News 24 Live

विभाग से संबंधित योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति एवं वितरण हेतु लखीसराय में एक दिवसीय कैंप का आयोजन
लखीसराय के जिला पदाधिकारी लखीसराय मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक दिवसीय कैंप एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वरीय उप समाहर्ता श्री विनोद कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री संजीत कुमार, महाप्रबंधक प्रियांशु राज, परियोजना प्रबंधक श्री रूपेश कुमार झा, और उद्योग विस्तार पदाधिकारी श्री उपेंद्र तिवारी सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में उद्योग विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण स्वीकृति और वितरण की प्रक्रिया पर चर्चा करना था। ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।

बैठक के बाद कैंप में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 12 ऋण आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई और 20 ऋण आवेदनों का वितरण किया गया। इस योजना के तहत कुल मिलाकर लगभग 188.31 लाख की राशि वितरित की गई। इस योजना का उद्देश्य छोटे एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना कर रोजगार सृजन को बढ़ावा देना और लोगों को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना है।

इसके अतिरिक्तए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के अंतर्गत 6 ऋण आवेदनों को स्वीकृति और 8 ऋण आवेदनों का वितरण किया गया जिसमें कुल 62ण्88 लाख की राशि वितरित की गई। इस योजना का मकसद खाद्य उद्योग से जुड़े सूक्ष्म उद्यमियों को उनकी इकाइयों के उन्नयन और विस्तार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वे अपने व्यवसाय को बढ़ा सकें और अधिक रोजगार के अवसर पैदा कर सकें।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 2 लाभुकों को ऋण वितरित किए गए। यह योजना पारंपरिक हस्तशिल्प और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता देकर उनके कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लागू की गई है।

बैठक के दौरान विभिन्न अधिकारियों ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विचार.विमर्श किया और आगामी लक्ष्यों को निर्धारित किया। यह कैंप जिले में उद्योग क्षेत्र के विकास को गति देने और स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।