November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

चलंत शौचालय की खरीदारी पर नगर परिषद का करोड़ा का नुकसान

Ben News 24 Live

बिहार में नगर निगम ने तीन दर्जन से अधिक गरीब परिवार के लिए खुले में शौच ना करने को लेकर करोड़ो का चलंत शौचालय की खरीदारी हुई लेकिन प्रशासनिक लापारवाही के कारण अब जहां तहां सड़ रही है।
लखीसराय नगर परिषद ने प्रधानमंत्री के सपनो को साकार को लेकर गरीब परिवार को मदत के लिए चलंत शौचालय वाहन की खरीदारी लेकिन शायद एक भी चलंत शौचालय का इस्तेमाल शहर यह वार्ड मे किया गया हो आपको बता दे कि जानकारी के मुताबिक सन 2019 में बिहार सरकार के आदेश पर नगर निगम के द्वारा 3 दर्जन से अधिक चलंत शौचालय वाहन की खरीदारी की गई खरीदारी के बाद एक दो जगह पर चलंत वाहन शौचालय को गणत्व स्थान पर रखा गया हो लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में खरीदारी की गई चलंत वाहन लालू बस पड़ाव में 22 पड़े है वही लखीसराय बाजार समिति में 11 बाकी जहां तहां रखा गया है।
बाईट- नगर परिषद के पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि सन 2019 में नगर परिषद के द्वारा चलंत शौचालय की खरीदारी की गई यह कार्य इसलिए किया गया है जिन लोगों को शौचालय बनाने के लिए जमीन उपलब्ध नही है या फिर जो गरीब शौचालय का निर्माण नही कर पा रहे उन लोगों के लिए चलंत शौचालय का वाहन की खरीदारी की गई है समय अनुकुल वाहनो की मरमम्ती नहीं हो पाया इसके कारण लालू बस स्टेन्ड और बाजार समिति में बंद पड़ा वह पर रखा गया है जो वाहन खरीदारी की गई उसमे 10 सीटर छोटी वाहन 6 पीस खरीदारी की गई उसकी कीमत 5 लाख 25 हजार रूपये रही 4 सीटर वाली जो वाहन खरीदारी हुई उसकी कीमत 2 लाख 40 हजार रूपये है। कुल चलंत शौचालय वाहन 39 खरीदारी की गई है।