बिहार के लखीसराय चानन थाना कांड संख्या 13/22 में फरार चल रहे नक्सली प्रदीप साव को पुलिस ने रात गिरफ्तार किया है।
लखीसराय में चौथे चरण में होने वाले आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, स्वस्छ, भयमुक्त एव शांतिपूर्ण वातावरण में समपन्न कराने तथा नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाते हुए जिले में तैनात सुरक्षा बल एवं जिला पुलिस के सहयोग से नक्सल प्रभावित/ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में लगातार नक्सलरोधी/छापामारी अभियान, एरिया में इडॉमिनश्ेान, पेट्रोलिंग, नाका, एल0आर0पी0 आदि का अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मोतीलाल (अभियान) लखीसराय को गुप्त आसूचना को लेकर पुलिस अधीक्षक लखीसरास पुलिस कप्तान पंकज कुमार से साझा करते हुए इनके आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) लखीसराय के नेतृत्व में सत्यता को जानने को लेकर सर्च अभियान चलाया गया है जिसके प्रयास के सुरक्षा बलों के द्वारा एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया जिसके पुछताछ के दरम्यान यह पता चला कि उक्त व्यक्ति का नाम प्रदीप कुमार साव, पिता-रामचन्द्र साव, सा0-महुलिया, थाना-चानन, जिला-लखीसराय बताया जो हार्डकोर नक्सली अरविन्द यादव के गिरोह में सक्रिय सदस्य के रूप में चानन के विभिन्न इलाको में काम करता था बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सल अर्जुन कोड़ा/बालेश्वर कोड़ा का मुख्य सहयोगी एवं समर्थक रहा है तथा पुलिस बल के मुवमेंट की सूचना एवं जरूरत के सामानों की आपूर्ति किया करता था। वर्त मन में यह झारखण्ड़ में रहने कि सूचना थी, तथा इसकी वर्तमान समय में नक्सल गतिविधि में संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता।
इस संबध में नक्सल अभियान एसपी मोती लाल ने बताया कि वंाटेड नक्सली प्रदीप कुमार साव पिता रामचन्द्र साव के विरूद्व चानन थाना में दिनांक 16 जनवरी 22 को कांड सख्ंया 13/22 दर्ज किया गया था। इसके उपर आर्म्स एक्ट भी दर्ज है इसके उपर चानन प्रखंड के ग्राम महुलिया निवासी रामजी यादव पे०-स्व० प्रयाग यादव एवं उनके पुत्र धर्मवीर कुमार उर्फ कुमकुम का अपहरण कर फिरौती हेतु की मांग किया था तदोपरांत पुलिस के दंबिश के कारण नक्सलियों ने पहले रामजी यादव को तीन दिन बाद रिहा किया था उसके बाद उनके पुत्र धर्मवीर कुमार को सही सलामत छोड़ दिया था। कांड दर्ज करने के बाद लगातार यह फरार चल रहा था।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित