www.bennews24live.com/Bharaas

लुटकांड मामले में पुलिस ने किया पांच को गिरफ्तार भेजा जेल।

Ben News 24 Live


बिहार के रामगढ़ प्रखंड में एक मार्च छुरा की भय दिखाकर चलते राहगीरों और वाहन से लुटने वाले पंाच अपराधी गिरफ्तार हुआ जिसके पास से दो छुरा, 9मोबाइल और गर 16 हजार 870 बरामद।


लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों लगातार लूटपाट एवं छिनंतई की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त मामले में लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए लखीसराय डीएसपी शिवम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा शेखपुरा जिला में छापेमारी कर तीन अपराधी और नांलदा एक और लखीसराय एक अपराधियो को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीसराय रामगढ़ थाना क्षेत्र में बीते एक मार्च और 10 मार्च को लूटपाट एवं छिंनतई की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसका खुलासा लखीसराय पुलिस ने करते हुए पंाच लोगों को गिरफ्तार किया गया। तथा पुलिस ने उनके पास से एक बाइक , नौ मोबाइल, एवं नगदी 16870 रुपया बरामद किया गया है।-इस संबध में लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि रामगढ़ चौक के आसपास लगातार छिनतई की घटना घटित हो रही थी हाल में एक मार्च और दस मार्च को रामगढ़ प्रखंड चलते राहगीर और वाहन से छुरा का भय दिखाकर लुटकांड को अंजाम दिया गया था । जिसके अनुसंधान में लखीसरा एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष रामगढ़, कबैयाऔर डीआईयू की टीम के द्वारा अनुसंधान क्रम में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें तीन शेखपुरा, एक लखीसराय एक नालंदा का अपराधी है आठ गिरफ्तार अपराधी हाल में लुटकांड का अंजाम दिया है यही लोग शेखुपुरा में भी लुटकांड को अजंाम दे रहा था। जो लोग गिरफ्तार किये गये उनमें से मुकेश कुमार, रामकुमार उर्फ नेकटा, निक्की कुमार, अमरजीत कुमार और काजल कुमार शामिल है।