October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

मुहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस, जिला प्रशासन रही अलर्ट

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के अंतर्गत ग्राम भंडार, भलुई, धनबह, और रामपुर के कई जगहों पर आज ताजियाजुलूस निकाला गया है वही मननपुर बाजार की गांधी स्मारक चौक पर अपना अपना लोगों ने आखांड़ा कर्तव्य भी दिखाया है । आपको बता दे कि प्रशासनिक व्यवस्था के साथ लोगों ने ताजिया पूर्णरूपेण से शांतिपूर्ण मनाने का कार्य किया है। जबकि मुस्लिम समुदाय समाज के लोगों ने इस मोहर्रम के अवसर पर लाठी.डंडे भाला तलवार का कर्तव्य को दिखाते हुए मोहर्रम से पूर्व ही बकरीद के पर्व के 20 दिनों के बाद लोग मनाते है और यह पर्व दो दिनों का होता है।

मुस्लिम समुदाय के लोगो के लिए यह पर्व बहुत ही माने रखता है।क्यों कि इस महीने में हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी हजरत इमाम हुसैन इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब के छोटे बेटे नवासे थे उनकी शहादत की याद में मोहर्रम के महीने के दसमें दिन को लोग मातम तौर पर मनाते हैं जिसे असुरा भी कहा जाता है इस्लाम धर्म की मान्यता के मुताबिक हजरत इमाम हुसैन अपने 72 साथियों के साथ मोहर्रम माह के दसवे दिन कर्बला के मैदान में शहीद हो गए थे ।उनकी शहादत और कुर्बानी के तौर पर इस दिन को याद किया जाता है कहा जाता है कि इराक में यजीत नाम का जालिम बादशाह था जो इंसानियत का दुश्मन था। यजीत को अल्लाह पर विश्वास नहीं था ।यजीद चाहता था की हजरत इमाम हुसैन भी उनके खेमे में शामिल हो जाएं हालांकि इमाम साहब को यह मंजूर नहीं था, उन्होंने बादशाह अजीत के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया इस जंग में वह अपने बेटे घरवाले और अन्य साथियों के साथ शहीद हो गए हजरत इमाम हुसैन पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के नवासे थे इमाम हुसैन के बाली दियानी पिता का नाम मोहतरम शेरे खुदा अली था जो कि पैगंबर साहब के दमाद थे इमाम हुसैन की मां की बीवी फातिमा थी हजरत अली मुसलमानों के धार्मिक सामाजिक और राजनीतिक मुखिया थे लेकिन हजरत अमीर मुआविया ने खिलाफत पर कब्जा कर लिया मुआविया के बाद उनके बेटे अजीत ने खिलाफत अपना ली अजीत क्रूर शासक बना उसे इमाम हुसैन का डर था इंसानियत को बचाने के लिए अजित के खिलाफ इमाम हुसैन के कर्बला की जंग लड़ी और शहीद हो गए मोहर्रम के दसवें दिन यानी आशूरा के दिन ताजियादारी की जाती है इमाम हुसैन का इराक में दरगाह है इमाम हुसैन की इराक में दरगाह जिसकी हिबू नकल कर ताजिया बनाई जाती है हालांकि ताजिया निकालने की परंपरा सिर्फ शिया समुदाय के ही लोग में है इस अवसर पर उपस्थित जमाल अंसारी, बाबर अंसारी, मकसूद अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, छेदी मियां, चुन्नू मियां, रुस्तम मियां, आजम मियां, शकूर मियां, मुख्तार अंसारी सहित सैकड़ों लोग ने इस ताजिया में भाग लिया है। प्रशासन भी चप्पे चप्पे पर मौजूद थे।