October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

अमृत महोत्स्व के घर घर तिरंगा उत्स्व कार्यक्रम

Ben News 24 Live

अमृत महोत्स्व के घर घर तिरंगा उत्स्व कार्यक्रम के तहत शशस्त्र सीमा बल 32 वीं बटालियन कजरा के तत्ववाधान में गुरुवार की देर शाम उच्च विद्यालय नरोत्तम कजरा के परिसर में बॉलीवाल मैच का आयोजन किया गया।जिसमें मानो और एस एस बी कजरा की टीम के बीच खेले तीन सेट के मैच में एस एस बी कजरा ने रोमांचक मुकाबले में 2-1 से जीत हसील की।

मैच के पूर्व एस एस बी कजरा के सब इंस्पेक्टर अंकुर गंगवार तथा सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने दोनों टीमों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त करते हुए हौसला अफजाई की।पहले मैच में मानो की टीम ने 24-20 से जीत हासिल की वही दूसरे मैच में एस एस बी कजरा की टीम ने 24-21 से जीत हासिल कर मैच का पलड़ा बराबरी पर ला खड़ा किया वहीं तीसरे और आखिरी मुकाबले के रोमांचक मैच में एस एस बी कजरा की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 28-27 से मानो की टीम टीम पर 2-1 से बढ़त हासिल की,जिसमें एस एस बी कजरा की टीम के आकाश कुमार का नेट मैन के तौर पर महत्वपूर्ण योगदान रहा।मैच के आयोजन में रेफरी के तौर पर मानो के मनोज सिंह स्कोरर के तौर पर एस एस बी कजरा के रितेश राज एवं कमेंटेटर के तौर समाजिक कार्यकर्ता अमरजीत कुमार कक्कू ने अपनी-अपनी भूमिका को बखूबी अंजाम दिया।बेस्ट प्लेयर के लिए एस एस बी कजरा के आकाश कुमार को बेस्ट प्लेयर रिवार्ड दिया गया तथा सधी हुई और निष्पक्ष रेफरी की भूमिका के लिए मानो के मनोज को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।मौके पर समाजिक कार्यकर्ता रमन कुमार सिंह एवं प्रमोद कुमार झुन्नू समेत कई आम और खास लोग मौजूद थे।